तुम्हारा याद आना भी कमाल का. ...

तुम्हारा याद आना भी कमाल 
का होता है .... 
कभी खुद आकर तो देखो 
हमारा क्या हाल होता है
दूर ना जाया करो दिल तड़प जाता है 
तेरे ही ख्यालो में दिन गुजर जाता है 
आज पूछा है दिल ने एक  सवाल तुमसे 
क्या दूर रहकर तुझको भी हमारा ख्याल आता है
✍️ संदीप तिवारी (ढेमन बाबू)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने