मंजूर है जिंदगी का हर तोहफा..

मंजूर है ज़िंदगी का हर तोहफा,
मैने ख्वाईशों का नाम #बताना छोड़ दिया,

जो दिल के करीब हैं,वो मेरे अजीज हैं,
मैने गैरों पर हक, जताना छोड़ दिया,

जो समझ ही नहीं सकते दर्द मेरा,
मैने उनको जख्म दिखाना छोड़ दिया,

जो गुजरती है दिल पे, हकीकत है मेरी,
मैने दिखावे के लिये मुस्कुराना छोड़ दिया,

जो महसूस ही नहीं करते ज़रूरत मेरी,
मैने उनका साथ,निभाना छोड़ दिया,

जो चाहते है बस रहना नाराज मुझसे,
मैने उन्हें बार बार मनाना छोड़ दिया,

जो मेरे अपने हैं,वो मिलेंगे जरुर मुझे,
मैने बेवजह बन्दिशें,लगाना छोड़ दिया
✍️ संदीप तिवारी (ढेमन बाबू)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने